गर्मियों में टैनिंग कैसे हटाएं ?

बेसन, हल्दी और दही  : 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही पेस्ट बनाकर 15 मिनट लगाए। 

नींबू और शहद  : 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद को मिलकर 15 मिनट के लिए लगाए इससे टैनिंग क्लियर होगा।  

एलोवेरा जेल : रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं, यह स्किन को ठंडक देगी और टैनिंग को धीरे धीरे काम करेगी। 

टमाटर का रस : टमाटर का रस निकालें और इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। जिससे आपको फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगी। 

स्किन केयर टिप्स : टैनिंग से बचाव के लिए स्किन केयर करे, SPF 30+ सनस्क्रीन लगाएं, धूप से बचें, हाइड्रेट रहें और हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें। 

इन घरेलू उपायों को आज़माएं और पाएं ग्लोइंग, टैन-फ्री स्किन!