Motorola Edge 60 Pro नहीं देखे होंगे इतने फ़ीचर्स देख कर उड़ जायँगे होस

आज Motorola के न्यू फ़ोन ने, भारत में ली धमाकेदर एंट्री, जिसके बैक पैनल के फिनिशिंग लुक से लोग हो रहे है हैरान। Motorola edge 60pro जो की प्रीमयम दिखने के साथ साथ बेहतरीन फीचर से लेस् है, और इतना ही नहीं इसकी डिस्प्ले के साथ साथ 6000mAh की बैटरी बैकअप जो आसानी से लम्बे समय तक चलेगी। इसका 90W Turbo Power चार्जर जो कुछ ही मिनटों मे इसे फुल चार्ज कर देगा। आगे हम Motorola edge 60 pro के सभी न्यू फीचर्स, कैमरा qualityorola के न्यू फ़ोन ने, भारत में ली धमाकेदर एंट्री, जिसके बैक पैनल के फिनिशिंग लुक से लोग हो रहे है हैरान। Motorola edge 60pro जो की प्रीमयम दिखने के साथ साथ बेहतरीन फीचर से लेस् है, और इतना ही नहीं इसकी डिस्प्ले के साथ साथ 6000mAh की बैटरी बैकअप जो आसानी से लम्बे समय तक चलेगी। इसका 90W Turbo Power चार्जर जो कुछ ही मिनटों मे इसे फुल चार्ज कर देगा। आगे हम Motorola edge 60 pro के सभी न्यू फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और इसकी कीमत के बारे मे विस्तार से जानेगे।
Motorola Edge 60 Pro Camera
इस स्मार्टफ़ोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप जो फोटोग्राफी को बहुत बेहतरीन करता है। प्राइमरी कैमरा 50MP Sony-LYT 700C ये एक एडवांस कैमरा सेंसर है जो खास तोर पर फोटो और वीडियो दोनो की क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, LYT 700C Sony Series सेंसर में एक खास टेक्नोलॉजी होती है, जिससे ये कम ब्राइटनेस मे भी डिटेल्ड फोटो और विडिओ को कैप्चर करता है। इसका सेकण्डरी कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड+मैक्रो कैमरा से लेस् है, जो दो कामो को एक साथ करता है पहला ये 110° से 123° तक का बड़ा एंगल कवर करता है । जिससे ग्रुप फोटो लेने मे आसानी होगी, वही इसका मैक्रो कैमरा छोटी से छोटी चीजों तो डिटेल्ड के साथ कैप्चर करता है। इसका तीसरा कैमरा जो 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा ये एक ऐसा कैमरा सेंसर है ,जिससे दूर रखी चीज़ो को ज़ूम करके एक बेहतरीन क्वालिटी की फोटो को कैप्चर करता है। अगर मे बात करू इसके फ्रंट साइड कैमरे की, तो इसका फ्रंट कैमरा 50MP है जिसमे बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव होगा, साथ ही इसमें पोट्रैट और नाइट मे कैप्चर किये गए फोटो और वीडिओ को बेहतरीन क्वालिटी मे कैप्चर करता है।
Motorola Edge 60 Pro Specifications को देखे
| Feature | Description |
|---|---|
| Performance | – MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition – Octa-core (3.35 GHz Single Core + 3.2 GHz Tri-core + (2.2 GHz Quad-core) – 8 GB / 12 GB RAM |
| Display | – 6.7 inches (17.02 cm), P-OLED (Curved Display) – 1220 x 2712 px (FHD+) – 120 Hz Refresh Rate – Gorilla Glass Protection – Bezel-less with punch-hole display |
| Rear Camera | – Triple Camera Setup – 50 MP Wide Angle Primary Camera (upto 20x Digital Zoom) – 50 MP Ultra-Wide Angle Camera – 10 MP Telephoto Camera (upto 50x Digital Zoom, 3x Optical Zoom) – LED Flash – 4K @30fps Video Recording |
| Front Camera | – 50 MP Wide Angle Lens – 4K @30fps Video Recording |
| Battery | – 6000 mAh – 90W Turbo Power Charging – USB Type-C port |
| General | – Dual SIM (SIM1: Nano, SIM2: Nano) – 5G Supported – 256 GB Internal Storage (Non-expandable) – Dust Resistant, Water Resistant |
Motorola Edge 60 Pro Display and Battery Backup
अगर हम इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की बात करे , तो इसमें MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition का पावरफुल प्रॉसेसर है। जिससे PUBG और FREE FIRE जैसे गेम्स को आसानी से खेल सकते है और इसका 6.7 inches (17.02 cm), P-OLED (Curved Display) बड़ा होने के कारण जो गेमिंग में चार चाँद लगा देगा। इसमें 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ फुल HD+ सपोर्ट है, जो इसके डिस्प्ले को नेक्स्ट लेवल करता है ,साथ साथ 120 Hz Refresh Rate होने से स्मूथ गेमिंग होगी और वीडियो एडिटिंग को बेहतरीन कलर ग्रेडिंग के साथ एडिट करने में मदद मिलेगी।
Motorola Edge 60 Pro Back Panel
Motorola Edge 60 Pro एक प्रीमियम कलर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ लॉच हुआ है। इसका बैक पैनल एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास मेटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है , जो इस स्मार्टफोन को एक स्टाइलिश और प्रीमयम लुक देता है, ये एक मैट फिनिशिंग के साथ आता है जो फिंगरप्रिंटस से लगने वाले दाग और स्क्रेच को कम करता है। भारत मे ये तीन कलर के साथ लांच हुआ और आते ही इसने भारतीय मार्किट में तहलका मचा दिया इसके कलर कुछ इस प्रकार है।
1. Pantone Shadow इसका ब्लैक और ग्रे शेड फ़ोन को क्लासिक और प्रोफ़ेशनल प्रीमियम लुक देता है।
2. Pantone Sparkling Grape इसका बैगनी कलर और शेड लोगो को आकर्षित करता है।
3.Pantone Dazzling Blue इसका डार्क नीला कलर इसको प्रीमियम और चमकदार बनाता है ,और लोगो को ये कलर भरी मात्रा मे पसंद आ रहा है।
Motorola Edge 60 Pro Price in India
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, जिसकी कीमत भारत मे इस प्रकार है
| रैम + स्टोरेज वेरिएंट | कीमत |
|---|---|
| 8GB + 256GB | ₹29,999 रूपये |
| 12GB + 256GB | ₹33,999 रूपये |
किसी भी फोन मे नहीं होंगे ऐसे AI Features
- AI कैमरा डिटेक्शन ये फीचर औटोमाटिकली फेस डिटेक्ट करता है ,अगर किसी दूसरे ऑब्जेक्ट को कैमरे के सामने लाया जाये तो ये अपनी सेटिंग को चेंज कर ऑटो एडजस्ट कर लेता है।
- AI Motion Capture इसका ये फीचर चलती फिरती चीजों को बिना किसी ब्लर के क्लियर इमेज कैप्चर करता है।
- Auto Night Vision इसका नाईट विज़न AI फीचर ऑटो डिटेक्ट करके पता लगा लेता है ,जिससे वीडियो और फोटो को काम उजाले में भी बेहतरीन और क्लियर कैप्चर कर सके।
- AI Noise Cancellation इसका नॉइज़ कैंसलेशन फीचर वीडियो और कॉल पर आने वाला बैकग्रॉउंड मे शोर को काम करता है, और क्लियर वौइस् को रिकॉर्ड करता है।
- AI Display Optimization इसका ये फीचर कमाल का है फ़ोन मै चलने वाले वीडियो को ऑटो कलर एडजस्ट करता है, और वीडियो को बेहतरीन कलर ग्रेडिंग के साथ दिखता है।
- Gesture Selfie Capture इसका ये फीचर हाथो के जेस्चर से ही सेल्फी कैप्चर कर लेता है, किसी भी प्रकार के बटनों को दबाने की जरुरत नहीं है होती और न ही किसी प्रकार के कनेक्टिविटी की जरुरत होती।
- Adaptive Battery with AI ये फीचर आपके यूसिंग हैबिट्स को समझता है, और ऑटो बैटरी ऑप्टोमायस करता है जिससे बैटरी लंम्बे समय तक चले।
Motorola Edge 60 Pro की कुछ अन्य विशेषताएं
यह फोन IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। IP68 रेटिंग का मतलब है, की Ingress Protection और इसके पीछे आने वाले दो अंक 68 है जिसका अलग अलग अर्थ है। पहला अंक 6 है, जिसका मतलब ये डिवाइस पूरी तरह धूल के छोटे छोटे कणों से सुरक्षित है, यानि धूलप्रूफ और दूसरे अंक यानि 8 का अर्थ है, ये डिवाइस पानी के अंदर 1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक रह सकता है, बिना किसी नुकसान के। और IP68 से होने वाले अन्य फायदे भी है, बारिश में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। निर्माण कार्य के क्षेत्रों और धूल आंधी मे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, किसी कारण से अगर फ़ोन पानी में गिर भी जाये तो फ़ोन को कोई नुकशान नहीं होगा। और खाना खाते समय डिवाइस पर खाना गिर भी जाये तो इस डिवाइस को कुछ नहीं होगा, क्योकि ये डिवाइस स्वीटप्रूफ़ भी है।
