Bengaluru Flood

Bengaluru Flood: लोगों का सवाल आखिर कब-तक झेलना पड़ेगा बारिश की ये मार ?

Bengaluru Flood, एक बार फिर बेंगलुरू के लोगों झेलना पड़ेगा जल-जमाओ, व्यापार और रोज के दिनचर्या मे मुसीबत। बारिश तो हर किसी को अच्छी लगती है, लेकिन जब बारिश की वजह से ही शहर का हाल बेहाल हो जाए, तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसा ही कुछ हाल इस बार फिर बेंगलुरु का हुआ है। मई 2025 की बारिश ने एक बार फिर से इस हाईटेक शहर की सड़कों को नालों में बदल दिया। ओवेरब्रिज जैसे नहर लग रही हो। गजब की बात तो ये है की क्षेत्र के विधायक (MLA) JCB पर बैठ कर क्षेत्र का हाल चाल ले रहे है।