IndusInd Bank Scam
|

IndusInd Bank पर खतरे की घंटी: बैंक को हुआ 2300 करोड़ रुपयों का नुकसान

हाल ही में भारत का मशहूर बैंक IndusInd Bank एक बड़ी मुसीबत में फंस गया है। रेपोर्ट् के अनुसार, बैंक के विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव खातों में कुछ गड़बड़ियाँ पाई गई हैं। और बताया जा रहा है की, बैंक के ऊपर करीब 2300 करोड़ का हेर-फेर का आरोप है। अब इस मामले की जांच National Financial Reporting Authority (NFRA), SEBI और ICAI कर रहे हैं। ये गड़बड़ी बैंक की कुल संपत्ति को करीब 2.35% तक असर डाल सकती है। हालांकि बैंक ने खुद अपने ऑडिट में ये गड़बड़ी देखा और उस पर कार्यवाही कर रही है।