Gurugram Employe share a post on Linkedin Where he got punishment for not completing their task

गुरुग्राम के कर्मचारी ने LinkedIn पर किया खुलासा: टारगेट न पूरा करने पर 50 बार सीढ़ियां चढ़वाई गईं

हाल ही में एक गंभीर मामला चर्चा में आया है। हाइक एजुकेशन के पूर्व कर्मचारी पीयूष कुमार ने LinkedIn पर एक चौंकाने वाली कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उन्हें सेल्स टारगेट पूरा न करने की सज़ा देते हुए 50 बार सीढ़ियाँ चढ़ने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि सहकर्मियों के सामने उनका अपमान किया गया और काम पूरा न होने पर मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।