Vijay Sethupathi new film Thalaivan Thalaivii Treasure

Vijay Sethupathi और Nithya Menen की नई फिल्म Thalaivan Thalaivii का टीज़र हुआ रिलीज

साउथ सिनेमा के जाने- माने और सभी के लोकप्रिये सुपरस्टार विजय सेतुपति और मशहूर अभिनेत्री नित्या मेनन एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार साल 2022 में Vijay Sethupathi और Nithya Menen की मलयालम हिट फिल्म ’19(1)(a)’ लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब तीन साल बाद फिर से ये दोनों सितारे तमिल फिल्म ‘Thalaivan Thalaivii’ के जरिए अपने फेन्स को खुश करके एक अलग ही रोमांच देने वाले है। हाल ही में इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है, जिसने फेन्स को खुश कर दिया है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस फिल्म फेन्स को लव स्टोरी के साथ-साथ दमदार एक्शन देखने को भी मिलेगा है, यानी इसमें रोमांस के साथ-साथ काफी झगड़े, गुस्सा और मस्ती भी देखने को मिलेगी। मशहूर निर्देशक ‘पंडिराज’ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, और सत्या ज्योति फिल्म्स द्वारा इसे बना रही है ।