TASMAC Scam

TASMAC Scam: जानिए क्या है ये घोटाला, और क्यों सुप्रीम कोर्ट ने ED को दखल देने से किया मना

TASMAC घोटाला एक बार फिर भारत को इन घोटालों की मार झेलनी पड़ेगी, हालांकि की अभी साफ तौर पर कोई रिपोर्ट नहीं आई है। ED के अनुसार यह घोटाला तमिलनाडु सरकार की शराब बिक्री संस्था TASMAC से जुड़े ₹1000 करोड़ रुपयों के हेर-फेर का घोटाला है। हमारे देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सख़्त कॉमेन्ट किया है, और कहा जांच कर रही ED अब हर हद पार कर रही है। अदालत ने इस मामले में ED की जांच पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे ED अब राज्य सरकार के हर काम में दखल देने लगी है। तमिलनाडु सरकार का आरोप है कि ED की यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रहा है। यह मामला केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है?