ये आदतें जो आपकी स्किन को डार्क कर रही हैं

धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन ना लगाना आपकी स्किन को टैन और डार्क बना सकता है।

कम नींद स्किन को सुस्त और डार्क बना देती है। 7-8 घंटे की नींद जरूरी है।

हाइड्रेशन की कमी स्किन को डल और डार्क बना देती है।

तेल, मसाले और शुगर वाली डाइट स्किन को नुकसान पहुंचाती है।

चेहरे को टॉवल से रगड़ना या बार-बार हाथ लगाना स्किन को डार्क कर सकता है।

मेकअप को बिना हटाए सोने से स्किन डार्क होती है और पोर्स बंद हो जाते हैं।

लगातार तनाव लेने से स्किन की चमक खो जाती है और वह डल दिखती है।

हर स्किन टाइप के लिए प्रोडक्ट अलग होते हैं। गलत प्रोडक्ट स्किन को डैमेज कर सकते हैं।

ये भी देंखे 

विचार जो आपकी ज़िंदगी की दिशा बदल सकते हैं

स्टीव जॉब्स कैसे रहते थे अल्ट्रा-फोकस्ड?